आकाश श्रीवास्तव, नीमच। SI Viral Video: सीएम शिवराज सिंह चौहान और पुलिस के आला अधिकारी भले ही पुलिस की कार्यप्रणाली में सकारात्मक सुधार की बातें कहते रहे हों। हालांकि जमीनी हकीकत इसके उलट है। नीमच के एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें फरियादी महिला को वह न केवल अश्लील गालियां दे रहा है बल्कि धार-353 के तहत मामला दर्ज कर अंदर डालने की धमकी भी दे रहा है। एसआई, जहां महिला को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है, वहीं पर कई लोग मौजूद हैं। साथ ही वहां एक छोटी बच्ची भी मौजूद है। मामला नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाने का है।

एमपी के लिए राहत वाली खबरः बारिश के रेड अलर्ट जोन से बाहर हुआ एमपी, कई संभागों में हल्की बौछारें पड़ेगी, इधर अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के कलेक्टर से सीएम ने की बात, हालात की ली जानकारी

मामला लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला थाने पर फरियाद लेकर गई थी कि उसके सास ससुर ने खेत में खड़ी फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर दिया है। इससे फसल नष्ट हो गई। हालांकि थाने पर मौजूद एसआई मोहनसिंह चौहान ने उसकी एक न सुनी। उल्टे महिला को पुलिसकर्मियों और परिजनों की मौजूदगी में अश्लील गालियां दी। महिला जब इस बात का विरोध करने लगी तो एसआई ने धारा-353 का मुकदमा दर्ज कर बंद करने की धमकी भी लगे हाथ दे डाली। हालांकि महिला और उसके पति के खिलाफ इस थाने पर धारा 341, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज बताया जा रहा है।

उच्च शिक्षा विभाग की नई पहलः ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे एमपी के 528 शासकीय महाविद्यालय और 16 विश्वविद्यालय, दुर्लभ पुस्तकें भी डिजिटल फॉर्मेट में मिलेंगी

मामले की जांच की जा रहीः एसपी

इस पूरे मामले पर नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा (Neemuch SP Suraj Kumar Verma) ने बताया कि हस्बैंड वाइफ के ऊपर ए आई दर्ज है। दंपति पर पिता ने प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। पति-पत्नी जब थाने में आए तब सब इंस्पेक्टर ने अपशब्द कहे। मामले में मनासा एसडीओपी जांच कर रहे है। उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

MP में आर्थिक तंगी की वजह से खत्म हुआ एक परिवार ! लोन की किस्त नहीं चुका पा रहा था युवक, पत्नी और 2 मासूम बच्चों को जहर पिलाकर कर ली आत्महत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus