विजय कुमार, जमुई. Jamui Viral Video: जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा गांव में 10 दिन पूर्व गैरमजरूआ (सरकारी) जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान दहशत फैलाने की नीयत से एक व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर पहुंच गया और खुले में लहराने लगा, जिसका वीडियो गुरुवार को दिन के 11 बजे सामने आई है, जो जमुई में वायरल हो रहा है।

जमीन पर कब्जा करने की कोशिश

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों की भीड़ लगी हुआ है और एक- दूसरे के बीच बहस हो रही है और एक व्यक्ति हाथ मे तलवार लेकर बहस कर रहा है। हालांकि उस वक़्त पुलिस भी पहुंची थी और मामले को शांत कराया गया था, लेकिन फिर से एक पक्ष द्वारा गैर मजरुआ जमीन को जबरण निजी जमीन बता कर कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है।

निजी जमीन बताने को लेकर विवाद

बताया जाता है कि डाढ़ा गांव में कुछ गैर मजरुआ जमीन है। जिसपर, बसंत रावत, चेतन रावत, सूरज रावत और गिरो यादव द्वारा कई वर्षों पूर्व से मवेशी बांधते आ रहे हैं, लेकिन सुनील सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा उक्त जमीन को निजी जमीन बताया जाने लगा, जब जमीन का कागज दिखाने के लिए कहा गया तो कागज दिखाने से इंकार कर दिया गया और तलवार लेकर धमकी देने लगा। अब जांच के बाद ही उक्त जमीन के सत्यता का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें- वाह पटना ट्रैफिक पुलिस! RJD के बाद अब BJP कोटे के कई विधायक और मंत्रियों की गाड़ी का काटा चालान