Bihar Viral News: बिहारशरीफ में शिक्षक द्वारा एक छात्र को बेरहमी से पिटने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान शिक्षक छात्र को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है. वायरल वीडियो बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित बिग डाटा फिजिक्स क्लासेस का बताया जा रहा है.

छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल

वीडियो में शिक्षक छात्र को लाठी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे छात्र को काफी चोट आई है. छात्र के हाथ, पीठ और सीने में गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. छात्र की पिटाई दौरान पूरा क्लास छात्रों से भरा हुआ था. हालांकि किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की.

शिक्षक किस बात से नाराज होकर छात्र की पिटाई कर रहा है, यह क्लियर नहीं हो पा रहा है. मारपीट करने वाले शख्स का नाम निर्मल कुमार बताया जा रहा है. लोग बिहार पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

दो छात्रों के बीच हुई थी मारपीट

घायल छात्र की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के सन्नी कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित ने बताया कि, मैं क्लास में बैठा था. इस दौरान दूसरा लड़का आया और बीच में आकर बैठ गया. मैंने उसको साइड हटने के लिए कहा तो उसके दोस्त ने पीछे से मुझे थप्पड़ मार दिया. बदले में मैंने भी उसे मार दिया. टीचर ने मुझे कैमरे से देख लिया और गुस्से में मेरे पास आए. गला दबाकर मुझे मराने लगे. मैंने घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वह मुझे मॉडल अस्पताल लेकर पहुंचे.

वहीं, आरोपी टीचर का कहना है कि क्लास में बैठने को लेकर दो छात्र झगड़ा कर रहे थे. इसी बात को लेकर छात्रों को समझाया था. हल्की पिटाई की गई. दोनों को अभिभावक को लेकर कोचिंग आने का निर्देश दिया गया था, जिसमें एक छात्र अपने पिता के साथ पहुंचा था.

आवदेन मिलने पर होगी कार्रवाई

वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि, अभी तक कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. न ही किसी ने लिखित शिकायत दी है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: लल्लूराम डॉट काम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या, घटना से इलाके में मचा हड़कंप