Bihar Teacher Khushboo Anand: बिहार के बांका (Banka) जिले की एक शिक्षिका खुशबू आनंद इन दिनों सोशल मीडिया सनसनी बनकर छाई हुईं हैं। बच्चों को यूनिक स्टाइल (अगल हटकर) तरीके से पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग शिक्षिका खुशबू के पढ़ाने की तरीके की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। पहले भी उनका एक यूनिक स्टाइल टीचिंग वीडियो वायरल हुआ था। तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीचर खुशबू के टीचिंग स्किल की तारीफ की थी।
दरअसल बांका जिले के कटोरिया प्रखंड का यह मध्य विद्यालय, कठौन में पढ़ाने वाली खुशबू बच्चों को गणित और दूसरे विषय मजेदार तरीके से सिखाती हैं। कई लोगों ने उनके वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। इस बार बच्चों को हिंदी की मात्राएं पढ़ाने का उनका तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में शिक्षिका खुशबू आनंद अपने हाथों के इशारों से स्कूली बच्चों को हिंदी की मात्राएं समझा रही हैं। बच्चों को आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अ: मात्राएं समझाने का तरीका वाकई में लाजवाब है। खुशबू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मात्रा का ज्ञान, बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना व सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स बांध रहे तारीफों के पुल
कई यूजर्स ने मात्राएं सिखाने के तरीके की खूब सरहाना की है। एक यूजर ने लिखा, ‘शिक्षा को सुगम और रोचक बनाने में कामयाब। वहीं दूसरे यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘अगर ऐसे ही शिक्षक हमारे देश में अधिक हो जाएं तो शिक्षा प्रणाली सही होगी।
बच्चों को गुड टच-बैड टच भी बताती हैं खुशबू आनंद
वर्तमान समय में छोटे-छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अक्सर इसका शिकार होने के बाद पैरेंट्स को इसका पता चलता है। लिहाजा बच्चों को यौन शोषण और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से बचाने के लिए गुड टच-बैड टच के बारे में समझाना बहुत जरूरी है। इसमें शिक्षकों की भूमिक भी बहुत अहम है। इस काम में टीचर खुशबू बखूबी अपना योगदान दे रही हैं। इससे पहले खुशबू का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरुक करती दिखी थीं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर चुके हैं तारीफ
टीचर खुशबू का एक वीडियो नवंबर 2022 में भी पूरे देश में वायरल हुआ था। इसमें चहक कार्यक्रम के तहत डांस करके बच्चों को पढ़ाते हुए उन्हें दिखाया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीचर खुशबू के पढ़ाने के तरीके की तारीफ की थी। सीएम के अलावा कई मंत्री व विधायक भी टीचर की सरहाना कर चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें