Tej Pratap Yadav Viral Video: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों समुद्र तट पर समय बिता रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे समुद्र किनारे ध्यानमग्न नजर आ रहे हैं. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
समुद्र तट पर ध्यान की मुद्रा में दिखे तेज प्रताप
वीडियो में तेज प्रताप एक समुद्र तट पर बनी कुटिया के सामने ध्यान की मुद्रा में बैठे दिख रहे हैं. उनके बैकग्राउंड में ‘ॐ नमः शिवाय’ का मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, शांति जीवन का अभिन्न अंग है. हम इसे लगातार खोजते हैं, क्योंकि इसके अभाव में जीवन अव्यवस्थित हो जाता है. ध्यान और आत्मचिंतन से हमें अपनी भावनाओं और विचारों की गहरी समझ मिलती है, जिससे अपार शांति और संतुष्टि प्राप्त होती है.
कोर्ट से मिली है विदेश यात्रा की अनुमति
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेज प्रताप को 14 मई को 17 से 23 मई तक एक सप्ताह के लिए विदेश यात्रा की अनुमति दी थी. इस दौरान वे मालदीव की सैर पर निकले हैं. उनकी इस यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं, खासकर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले. खबर है कि तेज प्रताप इस बार समस्तीपुर की हसनपुर सीट छोड़कर वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
हमेशा चर्चा में बने रहते हैं तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी वे भगवान के वेश में नजर आते हैं, तो कभी भगवान शिव का जलाभिषेक करते दिखते हैं. कभी-कभी वे श्रीकृष्ण के रूप में भी सामने आते हैं. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी से देश की सेवा के लिए एक मौका मांगा था.
ये भी पढ़ें- झूठ बोलती है….कांग्रेस पर जमकर बरसे नीरज कुमार, लालू यादव को भी नहीं छोड़ा, कहा- बौखला गए हैं ये लोग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें