मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. यातायात पुलिस के एक जवान ने चोरी और सीनाजोरी की कहावत को चरितार्थ कर डाला. ट्रैफिक पुलिस का ये जवान ईंटों से लदे एक ट्रैक्टर से पैसों की भी डिमांड कर रहा है और उसे गालियां भी दे रहा है. सिपाही की गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने उसे हटाते हुए मामले की जांच का निर्देश दिया था.
जांच में सिपाही और एक दारोगा की भूमिका संदिग्ध मिलने पर दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है और अफसरों को इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति का पालक करने की हिदायत भी लगातार दी जाती है. लेकिन फिरोजाबाद की यातायात व्यवस्था के सुधार में लगाए गए पुलिस के जवान क्या गुल खिला रहे हैं शायद इस बात का आपको अंदाजा नहीं होगा.
इस बात का अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो में यातायात पुलिस का एक जवान ईटों के ट्रैक्टर चालक से महीनेदारी की डिमांड कर रहा है और उसे गालियां भी दे रहा है. ट्रैक्टर चालक ने जब एसएसपी से शिकायत करने की बात कही तो सिपाही कहता है कि यह पोस्टिंग भी एसएसपी की कृपा से ही मिली है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसएसपी तक पहुंचा तो इस मामले की जांच कराई गई.
जांच में ट्रैफिक सिपाही चंद्र दत्त गौतम और दारोगा पूरन गौतम की भूमिका संदिग्ध मिलने पर इन दोनों को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें