West Bengal Viral Video: पश्चिम बंगाल में बीच सड़क महिला की तालिबानी तरीके (Talibani punishment) से बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। BJP आईटी सेल हेड अमित मालवीय (Amit Malviya) ने वीडियो को अपने एक्स एकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स डंडे से महिला और पुरुष की बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। वहीं मौजूद लोगों की भीड़ बस तमाशा देख रही है। कोई भी शख्स उन दोनों को बचाने के लिए सामने नहीं आया। मालवीय ने दावा किया है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के लक्ष्मीकांतपुर का है।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

बीजेपी आईटी सेल के हेड ने आरोप लगाते हुए कहा kf वीडियो में जो लड़का एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है, उसका नाम तजेमुल है, जो इलाके में जेसीबी के नाम से मशहूर है। वह अपनी इंसाफ सभा के जरीए तुरंत जस्टिस देने के लिए इलाके में प्रसिद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि तजमेल टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का करीबी है।

अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतरे कई दिग्गज नेता ? Arvind Kejriwal

https://twitter.com/amitmalviya/status/1807341290520289486

TMC के राज में शरिया अदालत 

अमित मालवीय आरोप लगाया कि भारत को टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की वास्तविकता से अवगत होना चाहिए। सीएम ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप हैं. बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या उसका बचाव करेंगी जैसे वह शेख शाहजहां के लिए खड़ी हुई थीं?”

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

बीजेपी ने बंगाल में हिंसा बढ़ने का लगाया आरोप

बता दें कि इससे पहले 27 जून को अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में बढ़ती राजनीतिक हिंसा चिंता का विषय है। उन्होंने आरोप लगाया था कि कूचबिहार जिले में बीजेपी पार्टी  की एक महिला कार्यकर्ता को निर्वस्त्र कर पीटा गया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार (28 जून) को आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की एक महिला नेता के साथ मारपीट की।

बिहार के बाद झारखंड में भी निर्माणाधीन पुल जमींदोज, पिलर धंसने से गार्डर गिरा, दूसरा टेढ़ा हुआ- Bridge collapsed in Jharkhand

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्होंने घटना के बारे में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) को पत्र लिखकर 25 जून को हुई घटना की जानकारी दी और उनसे इसकी जांच कराने का अनुरोध किया।

T20 World Cup जीतते ही Virat Kohli ने रोते हुए Anushka Sharma को किया वीडियो कॉल और फिर दोनों ने ही…. See Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H