ललितपुर. योगी सरकार में राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक शादी समारोह में ‘दे-दे प्यार दे’ गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. दअससल, ललितपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जैसे ही गायिका ने यह गाना गाया वैसे ही राज्यमंत्री ने अपने आप को डांस करने से नहीं रोक पाए. वे मंच पर आकर थिरकने लगे. वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

महरौनी से दो बार के विधायक और प्रदेश में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो उनके गृहजनपद ललितपुर का है. जहां वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. संगीत और डांस के शौकीन मनोहरलाल पहले भी गाना गाते और भाषणों में चुटकुले देते हुए वायरल हो चुके हैं. मनोहर लाल पंथ पहले भी अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. करीब एक साल पहले वह इसी गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आए थे. तब वह रिटायर्ड शिक्षक बालकृष्ण नायक के नाती के शादी समारोह में पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें : ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, बोलीं- मैं साध्वी ही रहूंगी

लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं मनोहर लाल

योगी सरकार में मंत्री मनोहर लाल पंथ का ललितपुर में अच्छी खासी पहचान है. वह लगातार दूसरी बार महरौनी विधानसभा सीट से विधायक हैं. दोनों बार उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एससी वर्ग से आने वाले योगी के मंत्री 10वीं पास हैं. गरीबी में पले मनोहर लाल पंथ अपने पिता के साथ मृट्टी की मुर्तियां बनाते थे.