मुजफ्फरनगर. जिले के बुढ़ाना थाना इलाके के जौला गांव में एक युवक को तालिबानी सजा सुनाई गई. यहां गांव में चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक युवक को गंजा कर सरेआम पूरे गांव में घुमाया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद मामले पुलिस के संज्ञान में आया, तो पुलिस भी हरकत में आई. आनन-फानन में पुलिस ने वीडियो से चिन्हित कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर धारा 151 लगाई गई है.

बता दें कि खुर्शीद उर्फ कल्लू नाम के एक युवक को ग्रामीणों ने चोरी के शक के आधार पर तालिबानी सजा दी है. कल्लू नाम के इस युवक के बालों का बीच रोड़ पर मुंडन कराया गया. इसके बाद उसे गांव भर में घुमाया गया है. किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. अब ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में हलाल टैग उत्पाद को लेकर कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी, नहीं मिले सर्टिफिकेट युक्त उत्पाद

वहीं, प्रशासन ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तुरंत बुढाना पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस ने वीडियो से चिन्हित कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर धारा 151 लगाकर जेल भेज दिया है. मामले में सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुई है. इसमें थाना क्षेत्र बुढाना के गांव जौला में एक व्यक्ति को चोरी करने के शक में बालों का मुण्डन कराकर उसे गांव में घुमाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ित से जानकारी ली. आगे की कार्रवाई की जा रही है.