पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में ट्रेन के एसी कोच के गेट पर लटक कर सफर कर रहे युवक की स्टेशन मास्टर ने ट्रेन रुकवा कर जान बचाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। ट्रेन की गेट पर लटका युवक कबड्डी का प्लेयर बताया जा रहा है।     

Lalluram Exclusive: अंजू की भारत वापसी पर भड़के पिता, कहा- मेरे लिए वो मर चुकी है…ग्रामीण बोले- बच्चों की याद 5 महीने बाद आना संदिग्ध

बताया जा रहा है कि जब युवक के गेट पर लटक कर सफर करने की सूचना स्टेशन मास्टर को लगी तो उन्होंने ट्रेन को रुकवाया और उसे बुलाकर समझाइश भी दी। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम ऋषभ बताया और वो सिंगरौली से हरदा जा रहा था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

MP के इस जिले में कुत्तों का आतंकः कुत्तों ने दो मासूम बच्चों पर किया हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

ऋषभ ने बताया कि वह कबड्डी का प्लेयर है और उसके साथी खिलाड़ी जनरल कोच में बैठे हैं। स्टेशन से ट्रेन छूटने के कारण वह जनरल कोच में नहीं पहुंच पाया और जल्दबाजी में एसी के कोच में लटक गया। उसे इटारसी तक जाना था, उसकी मंजिल हरदा थी। वह इटारसी स्टेशन से दूसरी ट्रेन पकड़कर हरदा पहुंचता।हालांकि ये वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन वायरल वीडियो दो से तीन माह पुराना बताया जा रहा है।