रायपुर. राजधानी में सूदखोरी से परेशान युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो में युवक ने कांग्रेस नेता पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत एसएसपी आरिफ शेख से की है. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

शिकायतकर्ता जोगी कांग्रेस के पूर्व नेता निखिल सोनी है. सोनी ने पुरानी बस्ती निवासी कांग्रसी नेता विजय गोलू गवली पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

निखिल सोनी ने बताया कि 19 नवंबर 2015 को मैंने गोलू गवली से 60 हजार रुपए लिया था. इसके बदले में अभी तक उसे 9 लाख से ज्यादा दे दिया. इसके बावजूद और पैसों की मांग की जा रही है. विजय गोलू गवली जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसके साथ ही उसने धमकी दी है कि अगर रविवार तक उसने पांच लाख रुपए नहीं दिए तो बीवी, बच्चों को घर से उठा लेगा. निखिल ने इसकी शिकायत एसपी, डीजी और एडिशनल एसपी से की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इस मामले पर एसएसपी आरिफ शेख का कहना है कि सूदखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हम कर रहे हैं. इस मामले का भी पता करवाता हूं. अगर ऐसी कोई बात होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि राजधानी रायपुर में सूदखोरी का धंधा पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे तेजी से फल-फूल रहा है. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन सूदखोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hyEN2hGkhvM[/embedyt]