कुमार इंदर, जबलपुर। दो महिलाओं की लड़ाई में बचाव करने गए युवक की ही पिटाई का मामला सामने आया है। युवक की पिटाई करने वाले ही उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पीड़ित ने अपने साथ मारपीट की शिकायत गढ़ा थाना पुलिस ( garha police station) ने की है। वहीं पुलिस कार्रवाई करने के बदले मामले को रफा-दफा करने में जुट गई है। 

इसे भी पढ़ेः मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः भिंड पुलिस ने 21 लाख रुपए का ड्रग्स और मुरैना पुलिस ने 15 लाख का गांजा जब्त किया, छह आरोपी गिरफ्तार

दरअसल पूरा मामला जबलपुर बाईपास इलाके का है। जानकारी के मुताबिक बबलू किसी काम से अंधमूक बाईपास गया था। यहां पर कि उसकी पहचान वाली महिला उसे मिल गई। युवक महिला के साथ बात कर रहा था तभी पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला वहां आई और विवाद करने लगी।  दोनों ही महिलाओं के बीच जमकर विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही महिलाएं आमने सामने हो गई और एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट करने लगी।

इसे भी पढ़ेः मासूम का ‘तमंचे पर डिस्को’: पैरेंट्स के सामने हाथ में माउजर लहराकर ‘नाच होगा….गाने पर जमकर थिरका बच्चा, कई बार दबाया ट्रिगर, देखिए VIDEO

पीड़ित युवक दोनों महिलाओं की लड़ाई को छुड़ाने लगा। इसी दौरान चार-पांच की संख्या में युवक वहां पहुंच गए। सभी युवक पर ही लात-थप्पड़ों की बरसात करने लगे। युवक उन लोगों को लाख समझता रहा कि मैं इन दोनों महिलाओं की लड़ाई को छुड़ा रहा हूं। बावजूद सभी चारों-पांचों युवक उसे ही मारते रहे। वहीं युवक की पहचान की महिला उन सभी से उसे छोड़ने के लिए गुहार लगाती रही। इस दौरान एक आरोपी वीडियो भी बना रहा था। घटना के बाद पीटाई का वीडियो वायरल कर दिया।

इसे भी पढ़ेः 3 बैगा आदिवासी महिलाओं की मौत मामलाः ग्रामीणों ने सांसद हिमाद्री सिंह और विधायक फुन्देलाल सिंह पर FIR दर्ज करने की मांग की, जानिए पूरा मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus