Bhagalpur Viral Video: भागलपुर से सामने आया एक कथित वीडियो ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ युवक भोजपुरी गाने “जब तेजस्वी सरकार बनतो… तब अहिर रंगदार बनतो” की धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इन युवकों के हाथों में हथियार भी दिखाई दे रहा है।

वीडियो कब का है और इसमें नजर आ रहे युवक कौन हैं, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस वीडियो को लेकर चुनावी मौसम में सियासत गरमा गई है।

‘दबंगई और उन्माद की पहचान है RJD’

वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने आरजेडी पर सीधा हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि, आरजेडी के समर्थक और वोटर शुरू से ही आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं। वीडियो इस बात का सबूत है कि वे दबंगई और उन्माद फैलाने में लगे हैं। जनता जानती है कि अगर लालू-तेजस्वी की सरकार बनी तो बिहार फिर 1990-2005 के दौर में लौट जाएगा।

राजद का बीजेपी पर पलटवार

वहीं, राजद ने इस वीडियो को बीजेपी की करतूत बताया है। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, बीजेपी विपक्ष को बदनाम करने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही है। वोटर अधिकार यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिलने से बीजेपी बौखला गई है। इसलिए महागठबंधन की छवि धूमिल करने की साजिश रची जा रही है।

चुनावी मौसम में बढ़ी सरगर्मी

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में इस तरह का वीडियो वायरल होना सियासत की सरगर्मी को और बढ़ा रहा है। बीजेपी इसे आरजेडी की कार्यशैली का उदाहरण बता रही है, जबकि आरजेडी पलटवार करते हुए इसे विपक्ष की चाल कह रही है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने के मामले में आया बड़ा अपडेट, नौशाद की जमानत याचिका पर सुनवाई

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें