बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) और बच्चे जाह्नवी और खुशी बहुत मिस करते हैं. श्रीदेवी का एक सपना अधूरा रह गया था, जिसे अब जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) पूरा करने जा रही हैं. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी मां के एक घर में लोगों को फ्री में रहने दे रही हैं.
दरअसल, श्रीदेवी (Sridevi) का चेन्नई में एक सीसाइड घर था, जो उनके दिल के बहुत करीब था और उनका सपना था कि उस घर को लग्जरी होटल में ट्रांसफॉर्म कर दें. जिसे लेकर अब जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने लोगों को बताया है कि कोई भी वहां फ्री में रह सकता है, लेकिन उन्होंने इसके साथ ही एक रिक्वेस्ट भी की है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
घर से जुड़े हैं अच्छे मोमेंट्स
बता दें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एयरबीएनबी (Airbnb) 2024 के लॉन्च के दौरान बताया की श्रीदेवी (Sridevi) का चेन्नई में एक सीसाइड घर था. वहां पूरे परिवार ने काफी अच्छे मोमेंट जिए हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझे याद है हमने वहां मां का बर्थडे, मेरा बर्थडे, पापा का बर्थडे. बाद में हम ज्यादा टाइम नहीं स्पेंड कर पाए, क्योंकि हमें उस घर में काम करवाना था. मम्मी को घर में काफी कुछ करना था. वह उसे होटल बनाना चाहती थी.’
श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी ने ली घर की जिम्मेदारी
श्रीदेवी के निधन के बाद उस घर की जिम्मेदारी बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने ले लिया और उसका काम पूरा करवाया. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने आगे कहा कि ‘पापा ने कहा कि मैं श्रीदेवी (Sridevi) के लिए करना चाहता हूं. मुझे उनके लिए ये करना है. इसके बाद जब घर का पूरा काम हो गया था, तो हमने पापा का बर्थडे वहां सेलिब्रेट किया. मां के जाने के बाद पहली बार वहां बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ.’ Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
कैसे रहें फ्री में
एयरबीएनबी (Airbnb) के मैनेजर ने कहा कि इस घर में आप फ्री में रह सकते हैं. जिन्हें यहां आना है उन्हें एक स्पेसिफिक क्राइटेरिया के तौर पर गोल्डन टिकट लेनी होगी. वहीं जाह्नवी ने सिक्योरिटी को लेकर कहा कि प्लीज वहां से कुछ चीजें चोरी मत करना. देखो मैं अपने फैंस पर बहुत ट्रस्ट करती हूं सच में. मैं एयरबीएनबी (Airbnb) को भी ट्रस्ट करती हूं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक