रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए जहां राजनीतिक दल नाम वापसी के अंतिम दिन तक प्रत्याशियों की अदला-बदली में लगे हुए हैं, वहीं दूसरे ओर शहर सरकार चुनने के लिए मतदाता भी राय बना रहे हैं. मतदाताओं के मन की थाह लेने के लिए स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की “पारा मोहल्ला चुनावी हल्ला” हेमंत शर्मा, सत्यपाल सिंह राजपूत और शिवम मिश्रा की टीम राजधानी के प्रत्येक वार्ड का दौरा कर रही है. इस कड़ी में टीम स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 39, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 का दौरा किया. जानिए वार्डवासियों ने पार्षद के कार्य को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Hs3pP9em1_A[/embedyt]