सत्यपाल सिंह/शिवम मिश्रा/ हेमंत शर्मा, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब प्रत्याशी प्रचार के लिए वार्ड में चक्कर लगाना शुरू करेंगे, लेकिन प्रत्याशी मतदाताओं के पास पहुंचे इसके पहले स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की “पारा मोहल्ला चुनावी हल्ला” टीम ने उनके बीच पहुंच उनकी राय जान रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को “पारा मोहल्ला चुनावी हल्ला” की टीम डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड 9 और रानी लक्ष्मी बाई वार्ड 10 में पहुंची. जानिए आखिर दोनों वार्ड की जनता किस बात को लेकर है नाराज और किस बात का है उन्हें संतोष…
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qPl8uR-gmmg[/embedyt]