वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिले मुंगेली नाका स्थित मनोज स्वीट्स में फफूंद लगी मिठाई बेचने का मामला समाने आया है. होटल में बेचे जा रहे मिठाई के खाने से लोगों की तबियत बिगड़ गई, जिससे नाराज होकर परिजनों ने दुकान में हंगामा कर दिया. वहीं मामले की शिकायत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से की गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, लोरमी के निवासी मुकेश साहू अपनी नवजात बच्ची के जन्म के उपलक्ष्य में मिठाई खरीदने मुंगेली नाका स्थित मनोज स्वीट्स पहुंचा था. दुकान से उसने 500 रुपये में आधा-आधा किलो दो तरह की मिठाई खरीदी. अस्पताल में नवजात बच्ची को देखने आए दो रिश्तेदारों को उसने मिठाई खिलाई. इसके 5 मिनट बाद वे उल्टियां करने लगे. जिसके बाद वह मिठाई लेकर होटल पहुंचा, तो पहले दुकानदार ने इनकार कर दिया, फिर अपने कर्मचारी पर पूरा ठीकरा फोड़ दिया. वहीं पीड़ित मुकेश ने पूरे घटनाक्रम और ट्रे में रखी फफूंद लगी मिठाई का वीडियो बना लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रे में रखी मिठाइयों पर फफूंद साफ दिखाई दे रही है. मामले की शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों से की गई है. फिलहाल, अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक