लखनऊ. राजधानी में लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जो वफादारी का पर्याय माने जाने वाला पालतू कुत्ता अपनी बुजुर्ग मालकिन को ही नोच-नोच कर मार डाला. लखनऊ के कैसरबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला को उसके पालतू पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने हमला कर मार डाला. नगर निगम की टीम मालकिन की हत्या करने वाले पिटबुल को गुरुवार को अपने साथ ले गई. नगर निगम की टीम इसे एकांतवास में रखकर और उसके स्वभाव व व्यवहार पर नजर रखी रखेगी.

पुलिस ने बताया कि पालतू पिटबुल डॉगी अपनी मालकिन को डेढ़ घंटे तक नोचता रहा. अब इस मामले में नगर निगम के संयुक्त निदेशक डॉ अरविंद राव ने कहा कि खूनी पिटबुल डॉग को 14 दिनों की हिरासत में रखा गया है. अरविंद राव ने कहा कि हमने कुत्ते को बरामद कर लिया है और उस खूनी डॉग को 14 दिनों की हिरासत में रखा है. इस दौरान हम डॉग के बिहैवियर का अध्ययन करेंगे. 14 दिन के व्यवहार को हम चेक करेंगे और फिर कारणों का पता लगाएंगे. उन्होंने बताया कि उसे एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम में रखा गया है. मालिक के पास से कुत्ते रखने का लाइसेंस भी नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें – UP News : बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पिट बुल डॉग के मालिक पर होगी कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला त्रिपाठी (82) अपने घर की छत पर थीं, तभी उनके पालतू पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. बाद में घर की नौकरानी ने उन्हें खून से लथपथ पाया और उनके बेटे को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि महिला को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. महिला अपने छोटे बेटे के साथ रहती थी. परिवार के पास पिटबुल सहित दो पालतू कुत्ते थे, इसमें से पिटबुल ने उन पर हमला किया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक