नीमच। कोरोना के खिलाफ जंग में  देश के फ्रंट लाइन वर्कर सामने रहे। देश भर में कोरोना योद्धाओं को सम्मान हुआ, तो कईयों ने उनके सम्मान में अलग-अलग तरह से अपनी भावनाएं अभिव्यक्त कीं। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के एक छोटे से गांव कुचड़ोद के रहने वाले राहुल लोहार ने एक मास्क पर 44 पोर्ट्रेट देश विदेश के उन डॉक्टरों के बनाए हैं जो कोरोना की जंग में शहीद हो गए हैं। वुहान में सबसे पहले शहिद होने वाले डॉक्टर से लेकर अन्य कई डॉक्टरों के चित्रों को एक ही मास्क पर बड़ी खूबसूरती से उकेरा गया है ।

कोरोना काल में कई लोगों ने अलग-अलग डिजाईन के मास्क बनाए, इनमें सोने-चांदी के साथ-साथ अलग-अलग प्रिंट, फोटो, संदेश मौजूद थे। इन मास्कों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी किया। लेकिन कुछड़ोद के राहुल लोहार के मास्क की बात ही कुछ अलग है।

30 वर्षीय राहुल लोहार बचपन से पेंटिंग बनाने के शौकीन हैं। राहुल ने लगातार 12 घण्टे की मेहनत से इस मास्क को बनाया है। जिसमें ईको फ्रेंडली वाटर कलर का इस्तेमाल हुआ है। काफी बारीकी से मिनिएचर पोर्ट्रेट बनाए गए हैं। राहुल लोहार का यह मास्क जब इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा तो इसकी जमकर तारीफ हुई। उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा भी गया।

राहुल लोहार एक मध्यम वर्गीय परिवार से है और बचपन से ही पेंटिंग बनाने के शौकीन हैं। कोरोना काल मे उन्हें भी ये ख्याल आया कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान या उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप कुछ करना चाहिए। राहुल की इस भावना को आकार मिला एक अनूठे मास्क को बनाने की प्लानिंग से। उन्होंने एक 5×8 इंच का मास्क लिया और लगातार 12 घण्टे काम करके अनूठा मास्क तैयार किया जिस पर देश विदेश के 44 डॉक्टरों के मिनिएचर पोर्ट्रेट बने थे जो कोरोना योद्धा के रूप में शहीद हो गए थे।

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5p7DiqhEO2o[/embedyt]