नई दिल्ली। संत रविदास जयंती के मौके पर आज PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली के करोल बाग में स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे. वहां पीएम मोदी ने ‘शब्द कीर्तन’ में भाग लिया और भावविभोर होकर मंजीरा भी बजाया. मंदिर में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने संत रविदास के दर्शन किए. इसके बाद वो मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से भी मिले. बता दें कि संत रविदास का जन्म 16वीं शताब्दी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था. वो एक समाज सुधारक थे. उन्होंने छुआछूत का विरोध किया था. हालांकि उन्होंने समाज के लिए काम करते वक्त कभी अपना पेशा नहीं छोड़ा. वो हमेशा कहते थे कि कभी अपने कर्म को नहीं छोड़ना चाहिए. संत रविदास ने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसा संदेश भी दिया.
Very special moments at the Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir in Delhi. pic.twitter.com/PM2k0LxpBg
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
पठानकोट में PM मोदी ने किया रैली को संबोधित, कहा- ‘बीजेपी संत रविदास के आदर्शों पर चलने की कोशिश कर रही है’
रविदास जयंती के चलते पंजाब में आगे बढ़ा दी गई थी चुनाव की तारीख
गौरतलब है कि पंजाब और यूपी में संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं. उन्हें रविदास या रैदास के रूप में जाना जाता है. पंजाब में संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं, इसके कारण उनकी जयंती को देखते हुए 14 फरवरी को होने वाला विधानसभा चुनाव आगे बढ़ा दिया गया. अब 20 फरवरी को पंजाब में वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था कि रविदास जयंती की वजह से बड़ी संख्या में लोग राज्य से बाहर होंगे, इसलिए चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए.
पठानकोट की रैली में भी पीएम ने किया संत रविदास का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास को याद दिया और कहा कि ”ऐसा चाहूं राज मैं, मिले को सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न।” उन्होंने कहा कि हम संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि भाजपा का आदर्श भी ”सबका साथ-सबका विकास” संत रविदास की प्रेरणा से ही लिया गया है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें