चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग जिले में कर्फ्यू के दौरान अपनी भतीजी को अस्पताल ले जाने निकले वाले युवक पर पुलिस ने जमकर लाठी भांजी. पुलिस की पिटाई में युवक लहूलुहान हो गया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है. खुर्सीपार जोन 3 निवासी अतीक अंसारी ने बताया कि उसकी भतीजी की तबियत रविवार को अचानक खराब हो गई. वह अपनी भाभी और भतीजी को लेकर कार से अस्पताल जा रहा था. घर से कुछ दूर कैनाल रोड के पास पहुंचा ही था कि 112 में पुलिस वाले पहुंच गए और कार रुकवाकर उसे बाहर निकलने को कहा. युवक ने बताया कि भतीजी की तबियत खराब हो गई है वह उसे लेकर अस्पताल जा रहा है. जिस पर पुलिस वाले ने कहा कि उसके लिए भी अनुमति लगती है और उस पर लाठी भांजना शुरु कर दिया. इसी बीच एक पुलिस वाले ने उसके चेहरे पर मुक्के से वार कर दिया, जिससे उसका चश्मा टूट गया और आंख के ऊपर गहरा घाव लग गया जिससे तेजी से खून रिसने लगा. उधर युवक ने अपना मोबाइल से वीडियो भी बनाया है. जिसमें पुलिस वाले उसे थाना आने के लिए बोलते नजर आ रहे हैं. मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी का नाम राजेश राव बताया जा रहा है, जो कि खुर्सीपार थाना में पदस्थ है.

युवक का कहना है कि जब वह घटना के बाद खुर्सीपार थाना पहुंचा तो पुलिस वालों ने उल्टा उस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए समझौते के लिए दबाव बनाने लगे. समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

वही इस मामले में एडिशनल एसपी रोहित झा का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान पुलिस की गाड़ी 112 गस्त में निकली हुई थी. जिस पर युवक अतीक अंसारी से बाहर घूमने की वजह पूछने पर उसने पुलिस को जवाब देते हुए कहा कि आप कौन होते हैं रोकने वाले. इस पर से पुलिस के जवान और युवक के बीच बहस हुई और बात आपस मे मारपीट तक बात पहुंच गई जिससे दोनों को ही चोट आई है. पुलिस के जवान के हाथ की उंगली फ्रेक्चर हो गई है. इस मामले में जांच की जाएगी जिसके बाद जो उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GaT3sVg7ZAk[/embedyt]