रायगढ़। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह प्रदेश के लगभग सभी नदी नाले उफान पर हैं। निचली बस्तियां जलमग्न हो चुकी हैं और सामान्य जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। रायगढ़ जिले में भी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। यहां पुलिस और होम गार्ड्स की टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरु कर दिया है।

रायगढ़ में सरिया, पुसौर व सारंगढ़ के कई दर्जन बाढ़ प्रभावित गांव व क्षेत्रों में पुलिस, प्रशासन व होम गार्ड्स की टीमें लोगों के बचाव के लिए लगी हैं। ये टीमें बाढ़ ग्रस्त तमाम क्षेत्रों में बोट से पहुंच रही है और वहां से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों व राहत शिविरों में पहुंचा रही हैं। वहीं वरिष्ठ अधिकारी लगातार क्षेत्रों में दौरे कर राहत कार्य में लगे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है।

 

राहत बचाव कार्य के दौरान की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो इस आपदा के दौरान पुलिस के जज़्बे को भी बयां कर रही है। ऐसी ही एक तस्वीर है जिसमें एक पिता कमर से भी ऊपर पानी में डूबा हुआ है और वह महिला पुलिस अधिकारी पर भरोसा करते हुए उसे अपनी नन्ही सी बच्ची को सौंप रहा है।

इससे पहले जिला कलेक्टर भीम सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सबसे ज्यादा प्रभावित पुसौर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को प्रशासन की और से बनाए गए राहत कैंपों में पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने छिछोरउमरिया स्थित राहत कैंप का भी निरीक्षण किया और एसडीएम तथा तहसीलदार को वहां भोजन तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hIIGbXlLouA[/embedyt]