इन्द्रपाल सिंह,नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मॉर्डन जमाने में प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा देखने को मिली। इटारसी तहसील से 15 किलोमीटर दूर स्थित विस्थापित गांव नया माना में एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी जीवनसंगिनी के घर बारात लेकर जा रहा है।
वायरल वीडियो नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील से 15 किलोमीटर दूर विस्थापित गांव नया माना का है। जहां आगे डांस और पीछे दूल्हा सजी-धजी बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी जीवनसंगिनी के घर बारात लेकर जा रहा है। समय भले ही मॉर्डन हो गया हो लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी सांस्कृतिक रीति-रिवाज और पारंपरिक रीति-रिवाज जीवित हैं।
इस परंपरा के तहत आदिवासी समाज शादी में बैलगाड़ियों को सजा कर बारात निकालते हैं। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बारात में बैलगाड़ी को पूरी तरह से सजाया गया है। इसके साथ ही बैलों को भी बड़े ही सुंदर तरीके से तैयार किया गया। तो बारात के आगे आदिवासियों ने अपनी परंपरा के अनुसार जमकर डांस भी किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक