इन्द्रपाल सिंह,नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मॉर्डन जमाने में प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा देखने को मिली। इटारसी तहसील से 15 किलोमीटर दूर स्थित विस्थापित गांव नया माना में एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी जीवनसंगिनी के घर बारात लेकर जा रहा है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4: Indore में BJP vs NOTA, ‘बम’ कांड ने कांग्रेस को किया बेसहारा, एकतरफा जीत तय

वायरल वीडियो नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील से 15 किलोमीटर दूर विस्थापित गांव नया माना का है। जहां आगे डांस और पीछे दूल्हा सजी-धजी बैलगाड़ी पर सवार होकर अपनी जीवनसंगिनी के घर बारात लेकर जा रहा है। समय भले ही मॉर्डन हो गया हो लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी सांस्कृतिक रीति-रिवाज और पारंपरिक रीति-रिवाज जीवित हैं।

Lok Sabha Election 2024 Phase 4: धार सीट पर कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस ने मारी बाजी, इस बार सावित्री ठाकुर और राधेश्याम मूवेल के बीच मुकाबला 

इस परंपरा के तहत आदिवासी समाज शादी में बैलगाड़ियों को सजा कर बारात निकालते हैं। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बारात में बैलगाड़ी को पूरी तरह से सजाया गया है। इसके साथ ही बैलों को भी बड़े ही सुंदर तरीके से तैयार किया गया। तो बारात के आगे आदिवासियों ने अपनी परंपरा के अनुसार जमकर डांस भी किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H