सत्यपाल सिंह/शिवम मिश्रा, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की शुक्रवार को अंतिम तिथि है. राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी तय कर लिया हैं. अब इन मुद्दों को तराश रहे हैं, जिनको लेकर वे जनता के बीच जाएंगे. जनता ने भी शहर सरकार के चुनाव के लिए अपने मुद्दे तय कर लिये हैं. इन्हीं मुद्दों को जानने और समझने के लिए इन्हीं सब मुद्दों को जानने स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम विशेष कार्यक्रम “पारा मोहल्ला चुनावी हल्ला” लेकर आए हैं. जनता जनार्दन की राय जानने के लिए हमारी टीम ने डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड (वार्ड क्रमांक 67 और वार्ड क्रमांक 68) और तात्यापारा वार्ड (वार्ड क्रमांक 37) का दौरा किया. दोनों जगहों पर लोगों की राय अलग-अलग थी. जानने के लिए देखिए वीडियो…
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1ZeiNqbn7-I[/embedyt]