कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिटायर्ड फौजी और उसके भाई के साथ जमीन विवाद को लेकर पांच लोगों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने उनकी कार को तोड़फोड़ कर उसमें आग भी लगा दी। मारपीट में रिटायर्ड फौजी गंभीर रूप से घायल हैं वहीं घटना एक वीडियो भी सामने आए है। जिसमें बदमाश रिटायर्ड फौजी और उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र शताब्दी पुरम के रहने वाले रिटायर्ड फौजी मातादीन परमार पूर्व सैनिक संगठन के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे और गुहार गई। रिटायर्ड फौजी मातादीन ने बताया कि भदरौली रेलवे स्टेशन के पास उनकी जमीन है। जिसका न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। लेकिन न्यायालय का फैसला आने से पहले ही यह लोग उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। रिटायर्ड फौजी मातादीन का आरोप है कि सूचना मिलने पर जब 5 दिसंबर को अपने भाई गोपी परमार के साथ वह वहां पहुंचे, तो उनकी जमीन पर अन्नी उर्फ वीरेंद्र कुशवाहा, ध्रुव कुशवाहा, श्याम कुशवाह, जितेंद्र राजावत, और रामवीर राजावत बाउंड्री वॉल बनवा रहे थे।
जब उन्होंने बाउंड्री वॉल बनाने का विरोध किया तो पहले तो उन्होंने गाली गलौज करना शुरू कर दी। उसके बाद में लोहे का सरिया लेकर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। जिसमें मातादीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने उनकी कार की तोड़फोड़ कर दी। और तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी। मारपीट एक वीडियो भी सामने आए हैं। जिसके मातादीन और उसके भाई के साथ वह लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने मातादीन की शिकायत पर अन्नी उर्फ वीरेंद्र कुशवाहा, ध्रुव कुशवाहा, श्याम कुशवाह, जितेंद्र राजावत, और रामवीर राजावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
लेकिन रिटायर्ड फौजी मातादीन का कहना है इतनी गंभीर चोटें आने के बाद भी पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है। उनकी उंगली कटी हुई है उनके सिर में 14 टांके आए हुए हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस ने धाराएं नहीं बढ़ाई। क्योंकि पुलिस ने उनके रिश्तेदार को ही विवेचना अधिकारी बनाया है जो कि मामले को दबाना चाहते हैं। इसलिए रिटायर्ड फौजी ने गुहार लगाई है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक