
Rohit Sharma Retirement: रविवार का दिन सभी भारतीयों के लिए सुपर संडे साबित हुआ। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस जीत में टीम के कप्तान रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। उन्होंने फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक 76 रन की पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। इस शानदार जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने रिटायरमेंट की अफवाह पर विराम लगाते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में खराब फॉर्म के चलते मीडिया रिपोर्ट्स में उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं। सोशल मीडिया पर भी उनके प्रदर्शन और फिटनेस को लेकर आलोचना हो रही थी। लेकिन फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो रोहित ने कहा, ‘मैं वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।’ वह इस सवाल से थोड़ा हैरान दिखे और बोले, ‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता रहेगा।’
“हमने पिछले तीन ICC टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच गंवाया”
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, ‘हमने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में केवल एक मैच गंवाया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे पता चलता है कि यह टीम कितनी मजबूत है। टीम में गहराई है और खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन तालमेल है।’
भारतीय कप्तान ने कहा कि मजबूत इरादों के कारण टीम बाहरी दबाव से निपटने में सफल रही। उन्होंने कहा, ‘बाहर से बहुत दबाव था। अगर टीम एक मैच हार जाती तो कई तरह की अटकलें लगाई जातीं, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने इस दबाव को नजरअंदाज कर अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत का प्रतिनिधित्व करना कोई मजाक नहीं है। हर कोई ईमानदारी से देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है। मैंने 2019 विश्व कप में खूब रन बनाए थे, लेकिन हम ट्रॉफी नहीं जीत सके। इसलिए वह प्रदर्शन ज्यादा खुशी नहीं दे सका। इसकी बजाय अगर आप 30-40 रन बनाकर मैच जीतते हैं, तो वह ज्यादा संतोषजनक और खुशी देने वाला होता है।’
2027 वर्ल्ड कप में खेलने के कयासों पर विराम
2027 वर्ल्ड कप को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘दो साल का वक्त काफी होता है। मैं अभी से यह नहीं कहना चाहता कि 2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं। फिलहाल, मैं वर्तमान पर ध्यान देना चाहता हूं और अपने खेल का आनंद लेना चाहता हूं। इसलिए इस पर अभी कोई कयास नहीं लगाना चाहता।’
रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया ‘साइलेंट हीरो’
मैच के हीरो के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने विराट कोहली या केएल राहुल का नाम नहीं लिया, बल्कि कहा, ‘श्रेयस अय्यर एक साइलेंट हीरो हैं। वह मिडिल ऑर्डर में बेहद अहम बल्लेबाज हैं। जब मैं आउट हुआ, तब अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की।’ गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर अर्धशतक से चूक गए और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें