हैरान कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा कि किस तरह से अपनी जान को जोखिम में डालकर एक जवान ने बुजुर्ग महिला की जान बचाई. रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के एक जवान ने बुजुर्ग महिला को मौत के मुंह से बाहर खींच लिया. रेल पटरियां पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा रही एक महिला को तेज रफ्तार ट्रेन के आगे से खींचकर जान बचाई.
इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पटरी पार कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश करती दिख रही है. तभी वहां प्लेटफॉर्म पर खड़े एक RPF जवान की नजर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन पर पड़ती है. उसने पहले आवाज लगाकर महिला को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन महिला के न रुकने पर जल्दी से जाकर उस महिला को अपनी तरफ खींच लेता है. मात्र कुछ ही सेकंड में आरपीएफ जवान ने महिला को 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जा रही ट्रेन के आगे से खींच लिया. जिस पर महिला ने सिपाही को शुक्रिया कहा और लोगों ने सिपाही की बहादुरी की सराहना की. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.
इसे भी पढ़ें – सड़क किनारे खड़ी टैक्सी अचानक धू-धूकर जलने लगी, लोगों में मचा हड़कंप, देखिए वीडियो
इस वीडियो को देखकर लगता है कि अगर सेकेंड भर की भी देर हो जाती तो महिला की मौत निश्चित थी. हालांकि RPF जवान की मुस्तैदी से वह मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गई. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जिले छतरपुर के थाना सटई अंतर्गत ग्राम पड़रिया निवासी महिला रामसखी (65) पत्नी रामसजीवन तिवारी शनिवार रात को छतरपुर से ललितपुर ट्रेन से पहुंची थी. उसे ललितपुर से हरिद्वार जाना था. शनिवार की सुबह करीब तीन बजे वह ललितपुर रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार की ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म एक से रेल पटरियां पार करते हुए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जाने लगी. लेकिन इसी बीच प्लेटफॉर्म दो पर मौजूद आरपीएफ जवान कमलेश कुमार दुबे की नजर महिला पर पड़ती है और वह अपनी जान को जोखिम में डालकर उसकी जान बचाता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक