मनोज यादव, कोरबा। शहर में दिनदहाड़े चोरी की एक चोरी की वारदात हुई है। एसबीआई (SBI Bank) की मुख्य शाखा में एक महिला के पर्स से 40 हजार रुपये पार कर दिया गया। ये पूरी घटना बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।


घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़िता हेमा साहू ने बताया कि वह दोपहर करीब एक बजे एसबीआई की मुख्य शाखा में पैसा निकालने पहुंची थी। वहां से 40 हजार रुपये निकालने के बाद उसने रकम को अपने पर्स में रख लिया और पासबुक प्रिंट कराने मशीन की ओर गई। मशीन में प्रिंट न होने पर वह फिर से अंदर आकर काउंटर के पास बैठ गई। इसी दौरान किसी अज्ञात महिला ने चालाकी से उसके पर्स से पैसे निकाल लिए।
इस मामले में सीएसईबी चौकी प्रभारी भानु यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
चोरी की इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है यह किसी शातिर गिरोह का काम हो सकता है, जो शहर में सक्रिय है। कुछ दिनों पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। निहारिका चौक के पास रुचि स्टील पैलेस के संचालक की पत्नी जब सुभाष चौक से ऑटो में सवार हुई तो उसमें पहले से दो महिलाएं बैठी थीं। घंटाघर के पास उतरने पर उन्हें गले से हार गायब मिला। इस मामले में भी पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें