RSS के लोगों ने छात्रों की जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि छात्र मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान गेंद आरएसएस की शाखा में चली गई, जब गेंद लेने छात्र आरएसएस शाखा गए तो RSS के सदस्य इससे नाराज होकर उनकी जमकर मारपीट की. छात्रों को पूरे मैदान में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटाई की गई. इस मारपीट में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल हुए तीनों छात्रों का अस्पताल में उपचार कराया गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है.
कानपुर के नौबस्ता के ब्लॉक स्थित बालाजी पार्क में शनिवार को क्रिकेट खेल रहे छात्रों की बॉल RSS वालों के ग्रुप में चली गई. इससे नाराज आरएसएस के लोगों ने छात्रों को पूरे मैदान में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीट दिया. कुछ देर बात दूसरे पक्ष से भी कई लोग आ गए और दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले. इस विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि जूही बारादेवी निवासी अनुराग पाल इंटरमीडिएट के छात्र हैं. अनुराग ने बताया कि किदवई नगर के ब्लॉक में कोचिंग पढ़ने जाते हैं. एक कोचिंग पढ़ने के बाद दूसरी कोचिंग के बीच आधे घंटे का समय रहता है. इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ कोचिंग के पास स्थित बालाजी पार्क में क्रिकेट खेलने लगे. इस दौरान पार्क में आरएसएस की शाखा भी चल रही थी. मैच खेलने पर गेंद आरएसएस की शाखा की तरफ चली गई.
इसे भी पढ़ें – स्कूल में छुआछूत : दलित छात्रा ने ऑफिस के मटके से पीया पानी तो टीचर ने पीटा, मामला बढ़ने पर जांच के आदेश
छात्र ने बताया कि इससे नाराज शाखा में मौजूद कुछ लोग गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मौजूद 20 से 25 लोगों ने लाठी-डंडों से उनकी व साथियों की पिटाई कर दी. हमले में अनुराग पाल समेत दोस्त बर्रा निवासी आर्यन राजावत और नौबस्ता निवासी आर्यन गुप्ता के सिर में चोट आई और लहूलुहान हो गए. छात्रों ने पुलिस को सूचना दी तो सभी मौके से चले गए. पीड़ित छात्रों ने थाने में तहरीर दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक