प्रतापगढ़. सोशल मीडिया पर एक स्कूल का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल तालाब जैसे दिख रहा है. छात्र स्कूल परिसर में तैरते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने विडियो शेयर कर कहा कि ‘भाजपा अपने चिंतन शिविर में इस विद्यालय की दुर्दशा पर भी चिंतन अवश्य करे.’
वायरल विडियो प्रतापगढ़ जिले के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय अंतू देहात का है. यहां पानी कमर तक भरा हुआ है. बच्चे घर से पढ़ाई करने के लिए तो जरूर निकलते हैं, लेकिन विद्यालय पहुंचने के बाद विद्यालय परिसर में कमर तक पानी भरा हुआ देखकर पानी में डुबकी लगाते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर विद्यालय के छत पर चढ़कर छलांग लगाकर पानी में तैरते हुए नजर आते हैं.
बता दें यह विद्यालय पंडित हीरालाल छवि राज कुंवर महाविद्यालय के जमीन में अवैध रूप से संचालित हो रहा है महाविद्यालय के प्रबंधक ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तक की है शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विद्यालय कहीं और शिफ्ट करने के लिए आदेश दिया था. जिसकी जमीन ग्राम सभा में चिन्हित हो चुकी है फिर भी जिला बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से इसी जर्जर भवन में बच्चों की जिंदगी की परवाह ना करते हुए बच्चों को डूब कर मरने के लिए छोड़ दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक