आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक वीडियो सोशल पर खूब वायरल हो रहा है। पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए शहर की दुकानों पर कर्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की टीम के साथ एक दुकानदार ने जमकर गाली गलौज की। दुकानदार इतनी दबंगई पर उतर आया कि उसने एक कर्मचारी की दाढ़ी उखाड़ने और जान से मारने की धमकी दे डाली।

कचरा कलेक्शन वाहन से गिरे जानवरों के कटे सिर, बकरीद में काटे गए थे

मामला श्योपुर के बड़ौदा रोड़ पुल दरवाजे इलाके का है। जहां गुरुवार की शाम नगर पालिका की टीमवरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। तभी एक दुकान पर पॉलीथिन रखी देखकर टीम के कर्मचारियों ने उन्हें जब्त करने की कार्रवाई शुरू की, वैसे ही दुकानदार भड़क उठा और जमकर गाली गलौज करने लगा।

Smart नहीं Smart City: सीवर लाइन के लिए खोदे 10 फीट गड्ढे में गिरी गाय, निगम अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन, फिर लोगों ने बचाई जान

जब टीम के कर्मचारी पॉलीथिन लेकर वहां से जाने लगे तभी दुकानदार उनके पीछे पड़ गया और कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देने लगा। दूसरे कर्मचारियों के रोकने पर भी दुकानदार लगातार धमकी देता रहा। अब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m