निशांत राजपूत,सिवनी। जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में आज गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। वहीं मुख्य समारोह में पेंच राष्ट्रीय उद्यान में तैनात स्निफर डाग सुंदर का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। डॅाग हेंडलर के निर्देशों का पालन करते हुए प्रशिक्षित छह वर्षीय स्निफर डॅाग सुंदर ने कई तरह के करतब दिखाए। जिसने सबको रोमांचित कर दिया।

https://youtu.be/2QuWxZXREGI

गौरतलब है कि पेंच राष्ट्रीय उद्यान में साल 2017 से पदस्थ स्निफर डॅाग सुंदर अब तक 15 मामलों में वन अपराधियों को खोज निकाला हैं। पेंच पार्क के एसडीओ आशीष पांडे ने बताया कि, बाघ अथवा किसी भी वन्यप्राणी की मौत के मामले में घटनास्थल की छानबीन के लिए सबसे पहले यहां तैनात बेल्जियम मालिनायस प्रजाति के स्निफर डॅाग सुंदर की मदद ली जाती है। वे घटनास्थल पर किसी भी शिकारी और व्यक्ति के मूवमेंट को तुरंत भांपकर अपराधियों तक पहुंच जाता हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus