रायसेन/भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की सरकारी गाड़ी में शराबखोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस पर तंज कसा है। मामले में विवाद खड़ा होता देख स्वास्थ्य मंत्री ने शराब पीने वाले कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है।

सोशल मीडिया पर सोमवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जिसमें कुछ लोग एक सरकारी कार में देसी शराब पीते दिख रहे हैं। जिस गाड़ी में शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है और वो सरकारी गाड़ी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की है। जो लोग शराब पी रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि उन्हीं के कर्मचारी हैं।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “स्वास्थ्य मंत्री  की सरकारी गाड़ी में कोरोना खत्म करता उनका स्टाफ.. जो मंत्री कोरोना से मरते लोगों को बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध न करा सके, उनके स्टाफ के पास सरकारी गाड़ी में अवैध शराब वह भी लॉक डाउन में ! कुछ करो शिवराज सिंह चौहान या सिंधिया का डर है ?

नौकरी से हटाया

उधर जब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले तो कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। बाद में उन्होंने पूरे मामले में अपनी सफाई दी। उन्होंने माना कि ये गाड़ी उन्हीं की है। प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि मेरे स्टाफ के कर्मचारी ‌से गलती हुई है। रुपेश नाम का प्यून था जिसे हटा दिया गया है। ये गलत हुआ है, दो दिन पहले बारिश हुई थी उस दिन मेरी जानकारी के बिना मेरा चपरासी गाड़ी ले गया था।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें