रायपुर। पान गुटखा कारोबारियों द्वारा की जा रही कर चोरी की सूचना पर शनिवार को सक्रिय हुई छत्तीसगढ़ स्टेट जीएसटी को बड़ी सफलता हासिल हुई है. स्टेट जीएसटी ने प्रदेश के 12 जिलों में 30 डीलरों के 39 प्रतिष्ठानों से करीबन 10 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी है. इसमें बिलासपुर के गुटखा और पान मसाला कारोबारी दूसरे जिलों की तुलना में ज्यादा शातिर मिले.

जानकारी के अनुसार, मंत्री से मिली जानकारी और लोगों से मिली शिकायतों के आधार पर स्टेट जीएसटी ने शुक्रवार शाम को दबिश देने की कार्ययोजना बनाई और शनिवार को सुबह से रायपुर के साथ-साथ स्थानीय इन्फोर्समेंट के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलाकर चिन्हिंत प्रतिष्ठानों में दबिश दी. एक-एक कर कच्चे-पक्के बिल को खंगालते हुए कर चोरी का मामला 20-22 प्रतिष्ठानों में शाम तक 10 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा था. इनके प्रतिष्ठानों में छापा के दौरान मिली कर चोरी की जानकारी शामिल नहीं है.

जानकारी के अनुसार, कर चोरी के मामले में बिलासपुर के पान मसाला और गुटखा कारोबारी प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा शातिर निकले. इसके बाद रायपुर के कारोबारी और फिर रायगढ़ के कारोबारियों का नंबर आता है. अन्य जिलों में कर चोरी ज्यादा नहीं पाया गया है.

देखिए वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PW7lHbiDSgs[/embedyt]

विभागीय अधिकारियों की माने तो कर चोरी में जिस तरह का आंकड़ा सामने आ रहा है, उससे उनके अनुमान सही साबित हो रहे हैं. बड़ी बात यह है कि कर चोरी के मामले में व्यापारियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए रकम चेक के माध्यम से विभाग को दे भी दिया है. इस राशि को व्यापारी अपना अससेसमेंट जमा करने के बाद क्लेम कर सकते हैं.

देखिए मंत्री सिंहदेव ने क्या कहा…

इस संबंध में जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आम जनों से गुटखा और पान मसाला में मिलावट के साथ व्यापारियों द्वारा कर चोरी की मिली शिकायतों पर मैने विभागीय अधिकारियों से चर्चा की थी. इस पर आज कार्रवाई हुई है…देखिए और क्या कहा मंत्री ने

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wHc1sne4H-Y[/embedyt]