हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर प्राणी संग्रहालय की जान कहलाने वाली टिया नामक मंकी अचानक गायब हो गई है। टिया के गायब होने से जू प्रबंधन सकते में है। जू प्रबंधन द्वारा टिया को पिछले 1 महीने से ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

जू प्रबंधक डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि मंकी टिया चिड़ियाघर में काफी घुल मिल गई थी। टिया को कभी पिंजरे में नहीं रखा गया गया था। वह जू में आने वालों के पास आया जाया करती थी। पूरे प्राणी संग्रहालय में वह घूमा करती थी। टिया को चाय काफी पसंद थी। ज़ू घूमने आने वाले बच्चों और लोगों के साथ टिया बैठकर खाना खाती थी और चाय भी पीती थी। पिछले 1 महीने से जू प्रशासन लगातार उसे ढूंढने का प्रयास कर रहा है।

आपको बता दें ज़ू में सीसीटीवी कैमरे औऱ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं इसके बाद भी मंकी टिया गायब हो गई। आशंका यह भी जताई जा रही है कि कि लोगों से काफी घुली मिली होने की वजह से टिया किसी के साथ चली गई होगी। इससे पहले भी एक डॉग चिड़िया घर से अचानक गायब हो गया था जब तक प्राणी संग्रहालय को मिल नहीं पाया है।