मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी ने प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन देवी सलकनपुर में एक बार फिर भालू नजर आया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मंदिर परिसर पर सीढ़ी की तरफ से भालू आता दिखाई दे रहा है। वहीं मंदिर की सुरक्षाकर्मी ने सूझबूझ से इसे मंदिर से फिर बाहर भगाया।

Amarwada by-election: EVM की गिनती के दौरान रहे सावधान, PCC ने अभ्यर्थियों को दिए निर्देश, बीजेपी ने भी चौकस रहने की दी सलाह

दरअसल, बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मंदिर में भालू नजर आया। मंदिर परिसर की सुरक्षा कर्मी जमुना प्रसाद श्रीवास ने बताया कि उन्हें रात में मंदिर परिसर से सीढ़ी मार्ग की तरफ से भालू आता हुआ नजर आया। जिसके बाद कुत्ते को भालू के पीछे लगाया जिससे भालू वहां से भाग निकला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

‘पापा प्लीज मत मारो’: बेरहम पिता ने उल्टा लटकाकर दो मासूम बच्चों को जमकर पीटा, VIDEO वायरल

बतादें कि, मंदिर परिसर में जंगली जानवरों को मूवमेंट लगातार देखने को मिलता है। यहां इससे पहले जी भालू आ चुका है। जिसने लोगों को घायल भी कर किया है। वहीं बीते कुछ दिनों से भालू और उसका परिवार लगभग रोज ही मंदिर परिसर के आसपास दिखाई देते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m