सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन ने वरमाला के दौरान सबके सामने एक नहीं, बल्कि दो बार दूल्हे को थप्पड़ मारा, जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए. दूल्हे रविकांत अहिरवार अपनी दुल्हन रीना को माला पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, यहां तक कि मेहमान और रिश्तेदार भी उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं. लेकिन अचानक सभी के सामने दुल्हन ने जब दूल्हे को थप्पड़ जड़ा तो सब चौक गए.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का है. हमीरपुर में रविकांत अहिरवार की शादी रीना से हो रही थी. वरमाला के दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन को स्टेज पर माला पहना रहा था. इसी समय अचानक दुल्हन ने दूल्हे को जोरदार दो बार थप्पड़ मारा और वहां से चली गई, जिससे दूल्हा और मेहमान दंग रह गए. सूत्रों ने बताया कि दुल्हन इस बात से परेशान हो गई थी कि दूल्हा शराब के नशे में था, जिसके बाद उसने एक ‘शराबी’ से शादी करने से इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें – अजब -गजब : शादी कार्यक्रम में महंगाई का हुआ अनोखा विरोध, दुल्हा- दुल्हन को गिफ्ट में मिला ये उपहार, जानिए क्या था वो सामान …

बाद में दूल्हा और दुल्हन के परिवारों ने हस्तक्षेप किया और युवती को मना लिया जिसके बाद वह आखिरकार उस आदमी से शादी करने के लिए तैयार हो गई जिसे उसने सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारा था. दुल्हन ने दूल्हे से शराब न पीने की शर्त में विवाह के लिए राजी हो गई. इस शादी की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में हो रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक