बहराइच. लक्ष्मणपुर-शंकरपुर गांव में जब बारात पहुंची तो लोग देखकर दंग रह गए. दूल्हा घोड़ी पर नहीं, बल्कि सजे-धजे बुलडोजर पर बैठकर आया था. शनिवार को दूल्हा बुलडोजर के साथ बारात लेकर दुल्हन के द्वार पर पहुंचा. इस दौरान लोगों ने ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. दूल्हे ने कहा, “मैं अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता था, तब मुझे यह आइडिया आया, जिसने मुझे अलग बना दिया.” सोशल मीडिया पर अब बुलडोजर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ये अनोखी शादी बहराइच के लक्ष्मणपुर गांव में हुई. लक्ष्मणपुर गांव के निवासी सलीम की बेटी रुबीना की शादी आला गांव श्रावस्ती निवासी मोहन के बेटे से तय हुई. शादी के दिन बारात बहराइच के लक्ष्मणपुर बड़े धूम धाम और डीजे के साध पहुंची. बारात में बुलडोजर को सजा कर ले जाया गया, जिस पर दूल्हे राजा सवार होकर गए. जब बारात दुल्हन के घर पहुंची तो अनोखी बारात देखने पूरा गांव इकठ्ठा हो गया.
इसे भी पढ़ें – एक ही बारिश में खुली स्मार्ट सिटी की पोल, स्कूटी समेत नाले में गिरे सिपाही और पत्नी, देखें वीडियो
बता दें कि इस बारात में एक नहीं बल्कि 6 बुलडोजर थीं. बाराती 6 बुलडोजरों पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंचे. चौराहे पर बुलडोजर पर सवार दूल्हे और बारातियों को घुमाया गया. बुलडोजर पर बारात लाने को लेकर एक बाराती ने कहा कि पहले हाथी और घोड़े पर बारात लाने का चलन था, लेकिन इस बार हमने सोचा कि क्यों ना बुलडोजर पर बारात लेकर चला जाए जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक