महाराजगंज. निचलौल थाने के सिपाही अशोक कुमार पांडे का कारनामा कैमरे में कैद हो गया है. वैसे तो चर्चा में बने रहना इनकी आदत है. महाराजगंज जनपद के निचलौल नगर में इन दिनों फल विक्रेताओं पर कहर बरपा रहा है. निचलौल थाने का चर्चित कांस्टेबल अशोक कुमार पांडे अपने आप को दबंग पांडे समझते हैं. इस सिपाही का कारनामा कैमरे में कैद हो गया है.
सिपाही अशोक कुमार पांडे ने एक फल विक्रेता का बाट-तराजू सिर्फ इसलिए छीन लिया कि वह सड़क किनारे ठेले पर आम बेच रहा था. फल विक्रेता ने जब अपने बाट तराजू को वापस करने की बात कही तो दबंग सिपाही ने उस को धक्का दिया और हाथ उठाकर मारने का इशारा किया. नगर में इस तरह कई कारनामों को वह रोज अंजाम देते हैं. आज किसी ने उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
निचलौल थाने के सिपाही के इस रवैया से लोगों में काफी नाराजगी है. लोग दबे आवाज से शिकायत भी कर रहे हैं. मगर आज किसी ने इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, अब देखना यह है क्या दबंग सिपाही के ऊपर कोई प्रशासनिक कार्रवाई होती है.