मनोज यादव, कोरबा। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण और लॉक डाउन के बीच एक आईएएस अधिकारी के बर्थडे सेलीब्रेशन का आयोजन उस वक्त खटाई में पड़ गया और सारी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई जब कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने उसकी फोटो और वीडियो वाट्सअप ग्रुप में वायरल कर दीं. यह आलीशान सेलीब्रेशन की तैयारी किसी ऐसे वैसे व्यक्ति के बर्थडे की नहीं बल्कि आईएएस अधिकारी और नगर निगम कमिश्नर राहुल देव की चल रही थी.

पार्टी की भव्यता का आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं, कि टीपी नगर स्थि इंदिरा स्टेडियम के स्वीमिंग पुल के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक गुब्बारों से सजाया गया था. स्वीमिंग पुल में रंगीन रोशनियों बिखेरी गई थीं. झालरों से सजाया गया था. सूत्रों के मुताबिक महफिल में डीजे के साथ ही हर वो व्यवस्था थी जो इस तरह की पार्टियों में रहती है. बताया जा रहा है कि पार्टी का आयोजन नगर निगम के अफसरों के चहेते ठेकेदारों द्वारा किया गया था.

इससे पहले पार्टी शुरु होती और अपने पूरे शबाब में आती इसकी भनक शहर के कुछ पत्रकारों को लग गई तो वे मौके पर पहुंच गए और शुरु होने से पहले ही इसका भंडाफोड़ कर दिया. पत्रकारों ने इसकी फोटो व वीडियो कलेक्टर किरण कौशल सहित जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को भेज दी. बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस भी पहुंची थी लेकिन आयोजकों के ऊपर कोई कार्रवाई करने से पहले ही रवाना हो गए जब उन्हें जानकारी मिली कि पार्टी किसी और रईसजादे की नहीं बल्कि एक आईएएस अधिकारी की है.

बवाल बढ़ता देख आनन-फानन में आयोजकों ने पार्टी रद्द कर दी लेकिन मामला तब तक कलेक्टर किरण कौशल तक पहुंच चुका था. बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिया है.

आपको बता दें प्रदेश में कोरोना के सबसे अधिक मामले कोरबा जिले से ही सामने आए थे. यहां 28 लोग पॉजीटिव पाए गए थे. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों के बीच ऐसे भव्य आयोजन की तैयारी सवालों के घेरे में है. हालांकि अब इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है वह आऩे वाला वक्त ही बताएगा.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EMTTj157gPA[/embedyt]