![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
खेत जुताई करते समय एक महिला ने अपने दुधमुंहे बच्चे को ट्रैक्टर के आगे फेंक दिया. भूमि विवाद में मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को दाव पर लगा दिया. महिला का कहना है कि परिवार के लोगों ने बटवारे में उसे हिस्से की जमीन नहीं दी थी. पीड़िता का आरोप है कि मामले की तहरीर दी थी. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विवश होकर कदम उठा लिया. उसने कहा कि शिकायत के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है.
यह घटना यूपी के गोंडा जिले के लालेमऊ गांव की है. यहां के रहने वाले दान बहादुर सिंह ने करनैलगंज कोतवाली में तहरीर दी है. जिसमें कहा गया है कि वह चार भाई हैं, सभी को बराबर हिस्सा मिला हुआ है. सभी अपने-अपने हिस्से पर काबिज भी हैं. वह अपने खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचा था, उसी बीच उसके भाई की पत्नी अपनी दुधमुंहे बच्चे को लेकर पहुंची और ट्रैक्टर के आगे फेंककर खेत जुताई का विरोध करने लगी. इसके पूर्व पंचायत में चारों भाई का हिस्सा अलग हुआ था. फिर भी उसका भाई उसके कार्य में अपनी पत्नी से अवरोध उत्पन्न करा रहा है.
थाना करनैलगंज के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है मौके पर पुलिस बल भेजा गया है. बताया जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीडित महिला का आरोप है कि पुलिस से न्याय की उम्मीद छोड़ दी है. वह मामले को उच्च अधिकारियों से अवगत कराएगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/image-7-1.jpg?w=1024)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक