राजधानी की सड़क पर दौड़ रही कचरे की गाड़ी और उस पर पुशअप करते शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक पुशअप करते दौरान उठकर शक्तिमान की तरह खड़ा हो जाता है. कुछ देर बाद गाड़ी से गिर जाता है. बताया जा रहा है कि युवक बहुत गंभीर रुप से घायल हो गया है. पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से वीडियो शेयर कर कहा कि कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें. शक्तिमान नहीं, बुद्धिमान बनें.
वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. गोमती नगर की अपर पुलिस उपायुक्त श्वेता श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘शक्तिमान नहीं बुद्धिमान बनें, कृपया ऐसे जानलेवा स्टंट न करें.’ पहले समझ लीजिए कि इस वीडियो में क्या है, जो एडीसीपी को यह अपील करनी पड़ी. दरअसल, वीडियो में तेज रफ्तार में दौड़ती कचरे की गाड़ी पर लड़का पुशअप करता है और थोड़ी दूर पर गिर जाता है. एडीसीपी श्वेता श्रीवास्तव की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में हादसे के बाद घायल लड़के की तस्वीरें भी हैं. उसे काफी चोटें आई हैं. एडीसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर करते हुए तंज भी कसा- बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान! कृपया ऐसे जानलेवा स्टन्ट न करें!
इसे भी पढ़ें – Video : 8 हजार का बिजली बिल आया तो परेशान युवक चढ़ गया हाईटेंशन तार पर, फिर…
वायरल वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है. समता मूलक चौराहे से नगरनिगम आरआर विभाग की ओर जाने वाले बंधा रोड पर स्टंटबाजी की गई. करीब 24 सेकंड के वायरल वीडियो में युवक चलती गाड़ी की छत पर पुशअप कर रहा है. इसके बाद शक्तिमान गाने की तर्ज पर वह कुछ सेकेंड के लिए खड़ा हो जाता है. वायरल वीडियो में युवक दौड़ती कचरे की गाड़ी की छत पर पुशअप लगाते हुए नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल वो अपना बैलेंस खो बैठता है और सीधे सड़क पर धड़ाम से गिर पड़ता है. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक