नई दिल्ली। इंटरनेट वो गजब की बला है जो पल भर में फर्श से अर्श पर पहुंचा देती है. ऐसा ही वाकया उत्तर पूर्व के राज्य नागालैंड में भाजपा के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉंन्ग के साथ हुआ है. नई दिल्ली में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर-पूर्व के लोगों से जुड़ी छोटे आंख वाली धारणा पर ऐसा बयान दिया, जो इंटरनेट पर पलभर में सनसनी बन गया.

आप भी सुनिए आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा…