मानसून की पहली बारिश में ही कई शहरों की सड़कों पर लबालब पानी भर गया. कई सड़क पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गई है. वहीं लोगों की दुकानों तक पानी घुस गया. लोग अब खुद ही बाहर निकल कर पानी निकासी का कर इंतजाम कर रहे हैं. वहीं गोरखपुर शहर पानी-पानी हो गया है. बुधवार सुबह 4 बजे से लगातार हो रही बारिश से सड़कें लबालब भर गई हैं. कई मोहल्‍लों-कॉलोनियां तक जलमग्‍न हो गई.

बता दें कि गोरखपुर में मानसून ने बुधवार की सुबह चार बजे दस्‍तक दी है. मूसलाधार बारिश से कुछ ही घंटों में शहर की सड़कें पानी से लबालब भर गईं. तेज गरज और चमक के साथ लगातार 8 घंटे तक बारिश होती रही. इस दौरान टाउनहाल, शास्‍त्री चौक, सिविल लाइन्‍स, गोलघर, घोषकंपनी, रेतीरोड, गोरखनाथ, हुमायूंपुर, उर्दू बाजार, रेती रोड, नखास, खूनीपुर, गीता प्रेस रोड, घंटाघर, बेतियाहाता समेत शहर की अधिकतर सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया.

इसे भी पढ़ें – Weather News : प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले दो दिनों में कई जिलों में होगी भारी बारिश

कांग्रेस के पूर्व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गोरखपुर का एक वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ‘गोरखपुर में दो बातें नई नहीं है. एक पानी से भरी सड़क और दूसरा मुख्यमंत्री जी का हर महीने दौरा. जनता का क्या, वोट तो मिल ही जाना है धर्म के नाम पर. क्यों मुख्यमंत्री जी?’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक