संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रही है। जिस व्यक्ति की पिटाई की जा रही है उसे अस्पताल का वार्ड बॉय बताया जा रहा है। पिटाई की वजह बताई जा रही है शराब के नशे में एक दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के इलाज के लिए पैसा मांगना।

मामला 21 अगस्त का है। बाइक सवार युवकों ने पैदल जा रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध भूपेन्द्र केवट को अपने चपेट में ले लिया। घायल वृद्ध को 108 एंबुलेंस के जरिये लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां काफी समय तक इलाज नहीं मिलने के बाद उनकी बेटी लक्ष्मी ने जब इलाज के लिए कहा, तो उसके बाद वहां मौजूद नशे में धुत्त वार्ड बॉय मनोज राव इलाज करने के नाम पर पैसे की मांग करने लगा। यह सुनते ही बेटी लक्ष्मी ने अपना आपा खो दिया और वार्ड बॉय की पिटाई शुरु कर दी। सबसे पहले वह एक थप्पड़ जड़ती है और उसके बाद अपनी चप्पल निकालकर आरोप लगाते हुए पिटाई करती है।

जिस दौरान यह सब हो रहा था उस दौरान बीएमओ डॉ जीएस दाऊ और स्वास्थ्य केन्द्र के इंचार्ज डॉ जितेन्द्र पैकरा समेत अस्पताल के अन्य स्टाफ भी मौजूद थे। वार्ड बॉय की पिटाई होते देख बीएमओ और अस्पताल के इंजार्ज ने बीच बचाव किया। जिसके बाद आखिरकार घायल वृद्ध का इलाज हो सका। इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया।

इधर इस पूरे मामले में बीच बचाव करने वाले बीएमओ डॉ जीएस दाऊ से बात की गई तो उन्होंने जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। उधर इस मामले में मुंगेली जिला के स्वास्थ्य अधिकारी एम डी तेंदवे से बात करने उनके मोबाइल पर फोन किया गया लेकिन वे फोन रिसीव नही किए।

एक हजार रुपये की किया था डिमांड- प्रत्यक्षदर्शी

घटना को लेकर अस्पताल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी जिला पंचायत कबीरधाम अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 2 के सभापति प्रतिनिधि जल्लु साहू ने बताया कि इलाज के लिए घायल वृद्ध को अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के अभाव में आधे घंटे तक बैठे रहे। इसी बीच शराब के नशे में धुत वार्ड बॉय मनोज राव बेहतर इलाज करने की बात कहते हुए एक हजार रुपए मांगने लगा। सांथ ही पैसा नहीं देने पर परिजनों को बाहर निकाल दिया गया था, जिसके विरोध में महिला के द्वारा पिटाई की गई।

देखिये वीडियो …

https://www.youtube.com/watch?v=2NRnxWv-BNc&feature=youtu.be