​जगदलपुर। मुठभेड़ के वायरल वीडियो पर डी आई जी सुंदरराज पी. का बयान आया है। वीडियो जवानों द्वारा किस परिस्थिति में बनाई गई है, इसकी जांच होगी।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान वीडियो बनाने का आदेश नही था। हालांकि वायरल वीडिया की सत्यता की डीआईजी ने पुष्टि नही की है।