कपिल मिश्रा, शिवपुरी। पूरी दुनिया में जर, जोरू और जमीन के लिए आपने लड़ाई होती देखी होगी। लेकिन जंगलों में भी ऐसे झगडे देखने को मिलते हैं। जहां वर्चस्व और मादा को लुभाने के लिए जीव-जंतु आपस में भिड़ जाते हैं। ऐसा ही एक रोचक घटना सामने आई है शिवपुरी जिले से जहां नागिन के प्रेमालाप को लेकर दो नागों के बीच आपस में लड़ाई हो गई। नरवर तहसील के एक गांव में किसान के खेत में दो सांपों को लड़ते हुए देखा गया। लोगों ने फौरन इसकी सूचना सर्पमित्र को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़वाया गया। वहीं खेत में ही नजदीक एक नागिन भी देखी गई। ऐसा माना जा रहा है कि नागिन की वजह से ही दोनों के बीच ये लड़ाई हुई। इस बीच ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बना लिया जो अब काफी वायरल हो रहा है। 

मंत्री की नामांकन रैली में पेट्रोल भरवाने उमड़ी भीड़, हर बाइक में 2 लीटर पेट्रोल की पर्ची, VIDEO वायरल

शिवपुरी जिले के नरवर तहसील अंतर्गत कोंडर गांव से यह मामला सामने आया है। यहां एक किसान के खेत में दो खतरनाक नाग सापों के बीच लड़ाई होने लगी। अब इस लड़ाई के पीछे की कहानी काफी रोचक है। दरअसल, दोनों एक नागिन के लिए लड़ रहे थे। जैसे ही गांव वालों ने यह मंजर देखा, फौरन सर्पमित्र को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि वहां एक नागिन भी मौजूद थी। लेकिन दोनों के बीच होते इस लड़ाई को देखकर वह भाग गई। 

नौकरी गई, अब टिकट भी..! निशा बांगरे के चुनाव लड़ने पर कमलनाथ का बड़ा बयान, जानिए पीसीसी चीफ ने क्या कहा ?

ग्रामीणों की सूचना पर सलमान पठान ने मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़वाया। इस लड़ाई में एक सांप घायल हो गया है। सर्प मित्र सलमान ने बताया कि वैसे यह सांप आपस में लड़ते नही है, लेकिन नागिन पर अपना हक जताने के फेर में इन दोनो के बीच में यह संघर्ष हुआ होगा। सर्प मित्र ने उसका इलाज किया और दोनों सापों को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus