सुप्रिया पाण्डेय/शिवम मिश्रा, रायपुर। डीजीपी के सख्त निर्देश के बाद भी राजधानी में बेखौफ सट्टा जुआ का अवैध कारोबार संचालित है। और तो और यह अवैध कार्य और कहीं नहीं बल्कि नया रायपुर स्थित मंत्रालय के ठीक सामने बेखौफ चल रहा है। जहां से पीएचक्यू की दूरी महज कुछ मिनट ही है।

सटोरियों का एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्रालय भी नजर आ रहा है, वीडियो में बुकी पुलिस की कार्रवाई को लेकर चर्चा करते नजर आ रहा है, वो उन्हें पकड़ने वाली पुलिस पर पैसों को चोरी करने और कम पैसा शो करने का भी आरोप लगा रहा है। इसके साथ ही वह किसी सेठ का जिक्र भी कर रहा है, जो उनसे सट्टा चलवाता है। 3 मिनट 33 सेकंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद दोनों बुकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशिक्षु डीएसपी राखी थाना प्रभारी पारुल अग्रवाल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि राखी थाना क्षेत्र के इंद्रावती भवन के पास नवा रायपुर स्थित सट्टा जुआ खेलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों का नाम शीतल राजवंशी और लोकनाथ जांगड़े है, जिनके कब्जे से 9,500 रुपए जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना राखी में धारा 4 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5H8U6enFsuE[/embedyt]