रवि रायकवार,दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले में एक अनोखी शादी (unique wedding) हुई है। यहां एमबीए पास युवती निकिता चौरसिया (Nikita Chaurasia) की ब्रह्माकुमारी आश्रम (Brahmakumari Ashram) में रीति-रिवाज से शादी हुई है। निकिता चौरसिया ने शादी (marriage) किसी इंसान से नहीं बल्कि भगवान शंकर से शादी की है। इस शादी की चर्चा चारों ओर हो रही है।

दतिया की रहने वाली निकिता चौरसिया की शादी की कहानी सुनकर आप भी हैरान जरूर होंगे कि आखिर उसने इंसान के बजाए भगवान शंकर से शादी क्यों की ? निकिता चौरसिया की इस अनोखी शादी की चर्चा काफी हो रही है। निकिता की शादी कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी आश्रम में हुई। आश्रम में हल्दी, मेंहदी की रस्म और मंगल गीत गाये गए। शादी की तमाम रस्मों के बाद मैरिज गार्डन में रात को निकिता ने भगवान शंकर को वरमाला पहनाई। निकिता का कहना है कि संसार में हर इंसान दु:खी है इसलिए अध्यात्म का मार्ग चुना और भगवान शिव को पति मानकर अपना जीवन उन पर न्यौछावर कर रही हूं।

‘स्मार्ट सिटी’ का सपना अधूरा: भोपाल अब तक नहीं हो पाया झुग्गी-झोपड़ी मुक्त, करोड़ों खर्च के बावजूद बस्तियों की संख्या बढ़ी, टॉप-10 में राजधानी का नाम

अपनी शादी को लेकर निकिता ने कहा कि जब हमने भगवान शिव से शादी की निर्णय लिया, तो हमारे परिवार और दोस्तों ने भी हमारे फैसले को उचित ठहराते हुए हमारा साथ देने का निर्णय किया। वहीं निकिता के परिजनों का कहना है कि निकिता के भगवान शंकर से शादी करने पर समाज के लोगों की प्रतिक्रिया सही नहीं है, लेकिन अच्छा करने वालों का विरोध तो हमेशा से होता रहा है।

Reels के चक्कर में जान से खिलवाड़: रेलवे ट्रैक पर लेटकर रील बना रहे थे 5 लड़के और 3 लड़कियां, ट्रैफिक डीएसपी ने लगाई फटकार, देखें VIDEO

निकिता चौरसिया की शादी करवाने वाले ब्रह्माकुमारी आश्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि यह परमात्मा से मिलन होने का मार्ग है। इस शादी से हम लोगों को बहुत खुशी हो रही है।

कॉन्वेंट-मदरसों की तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की मांग: सद्गुरु ऋतेश्वर बोले- जो देश सांस्कृतिक रूप से मजबूत नहीं, वो आर्थिक रूप से भी नहीं होगा मजबूत

सांसारिक जीवन त्याग करना बहुत दुष्कर कार्य है और परम्पराओं की धारा के विपरीत जाकर समाज की परवाह न करके मीराबाई की तरह भगवान को अपना पति मान लेना और भी कठिन काम है। लेकिन एमबीए की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी निकिता चौरसिया ने अध्यात्म का मार्ग चुना है। पाश्चात्य संस्कृति की और भागते आज के युवाओं के लिए निकिता का मार्ग कितना प्रेरणास्पद होगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus