कोरबा। वनमंडल कोरबा के ग्राम कोरकोमा से किंग कोबरा का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है. खेत में धान कटाई कर रहे किसानों की नजर अचानक किंग कोबरा पर पड़ी, जो नाग सांप को निगल रहा था. किंग कोबरा ने कुछ ही मिनटों में नाग को अपना शिकार बना लिया. यह नजारा इतना चौंकाने वाला था कि खेत में काम कर रहे सभी किसान दहशत में आ गए. लोगों ने वाकये का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

RCRS (Reptile Care and Rescuer Society) के अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जो अन्य जहरीले सांपों को खाता है. उसके आहार में कोबरा, रैट स्नेक और मॉनिटर लिजर्ड जैसे अन्य सरीसृप शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि किंग कोबरा जंगल के पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

अविनाश यादव ने यह भी अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में इस तरह के वन्यजीव दिखाई दें तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग या RCRS हेल्पलाइन को सूचित करें.  RCRS Helpline: 9827917848 | 9009996789  

यहां देखें किंग कोबरा का वायरल वीडियो:

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H